कॉमनवेल्थ गेम 2022 का आगाज हो चुका है। भारत ने एक के बाद एक 6 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। हाल ही में एक भारतीय वेटलिफ्टर Achinta Sheuli ने स्वर्ण पदक भारत के नाम किया है। इस आर्टिकल में हम Achinta Sheuli Biography in hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानने वाले हैं। तो आईये शुरू करते हैं :-
Read More : Jeremy Lalrinnunga Biography

Achinta Sheuli कौन है? (Achinta Sheuli Biography in hindi)
Achinta एक भारतीय weightlifter है। Achinta का जन्म 24 नवंबर 2001 में हुआ। इनका जन्म देउलपुर, पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुआ। इनकी आयु 21 वर्ष है और इनके hight 5 फुट 6 इंच है। इनका वजन 60kg है। इनकी आँखों का रंग काला और बालों का रंग भी black है। यह unmarried है। इन्होंने 2021 जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत को silver मेडल दिलाया था और commonwealth चैंपियनशिप में यह एक गोल्ड medallist है।
Achinta Sheuli का परिवार
Achinta Sheuli के परिवार में इनकी मां Purnima Sheuli और भाई Alok Sheuli है। उनके पिता Jagat sheuli का निधन सन 2013 में हार्ट अटैक की वजह से हो गया था। वह एक rickshaw puller थे और लेबर का काम भी करते थे। वह अपने बड़े भाई आलोक को अपना प्रेरणा स्रोत मानते हैं।
Achinta Sheuli का प्रारम्भिक जीवन
Anchita के पिता की कमाई से बड़ी मुश्किल से घर का खर्चा चल पाता था। Achinta का भाई आलोक को weightlifting का शौक है, परंतु पिता की मौत के बाद वह फाइनेंशली बहुत ज्यादा तंग हो गए, तब उन्होंने वेटलिफ्टिंग छोड़कर एक लोकल जिम में trainer के तौर पर join किया। उनकी मां purnima sheuli ने पति की मृत्यु के बाद stitching और embroidery का काम शुरू किया।
Read Also:
Affiliate Marketing क्या है और कैसे करे? 2022
How To Make Google Drive Account गूगल ड्राइव एकाउन्ट कैसे बनायें In Hindi 2022
NEFT क्या है और इसका सम्पूर्ण घ्यान 2022
Achinta मां की help करते थे। वह एंब्रॉयडरी का काम करते और फिर ऑर्डर को deliver करते थे। Achinta अपने भाई के पास जिम में एक causal workout session के लिए जाते थे। आलोक को अपने भाई Achinta में spark दिखा और उसने अपने भाई को जिम के मेंबर के रूप में enroll करके weightlifting के लिए Achinta को encourage किया।
Achinta Sheuli की शिक्षा
Achinta sheuli अपनी पढ़ाई वेस्ट बंगाल के एक सरकारी स्कूल से पूरी की है।
Achinta sheuli का करियर
- साल 2015 में Achinta sheuli का चुनाव army sports institute के ट्रायल में हुआ था जहां उन्होंने दाखिला मिल गया।
- 2015 में अंचिता ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिससे उन्हें भारतीय राष्ट्रीय शिविर में शामिल होने में मदद मिली।
- वर्ष 2016 और 2017 में उन्होंने अपनी ट्रेनिंग जारी रखी और 2018 में उन्होंने राष्ट्रीय शिविर में दाखिला लिया।
- उन्होंने commonwealth youth championship में 56 किलोग्राम स्पर्धा में रजत पदक जीता था जिससे वह सुर्खियों में आए।
- साल 2018 में एशियाई युवा चैंपियनशिप में उन्होंने 69 किलोग्राम competition में रजत पदक जीता।
- साल 2018 में सीनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप हुई जिसमें उन्होंने weightlifting में जूनियर कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता।
- इसके बाद साल 2019 में SFF गेम्स हुई इन गेम्स में भी उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
- साल 2019 में सीनियर नेशनल में केवल 18 साल की उम्र में इन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया था।
- साल 2021 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।
Achinta Sheuli का medal record
- Achinta Sheuli ने, सन 2019 की commonwealth weightlifting championship मे 73 किलो category में गोल्ड मेडल जीता था।
- इन्होंने पिछले साल 2021 मे organize की गयी commonwealth weightlifting championship मे 73 किलो category में गोल्ड मेडल जीता था।
- Achinta Sheuli ने, सन 2021 की junior world weightlifting championship मे 73 किलो category में गोल्ड मेडल जीता था।
- इन्होंने सन 2022 की commonwealth weightlifting championship मे 73 किलो category में गोल्ड मेडल जीता है।
Achinta Sheuli का commonwealth games 2022 मे प्रदर्शन
हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज हुआ है। रविवार, 31 जुलाई 2022 को Achinta sheuli ने 313 किलोग्राम का भार उठाकर गोल्ड मेडल को भारत के नाम किया है।
एरी हिदायत मोहम्मद ने 303 किलोग्राम भार उठाकर दूसरे स्थान पर कब्जा किया है। वह मलेशिया को represent करते हैं, जबकि shaad Darsigny ने कुल 298 किलोग्राम भार उठाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है वह कनाडा को represent करता है।
Cloud Storage Kya Hai Hindi 2022
USB Ki Full Form Kya Hai? 2022
Achinta Sheuli ने snatch category में 137 किलोग्राम, 140 किलोग्राम और 143 किलोग्राम weight उठाया है।
उन्होंने snatch category मे 143 किलोग्राम और clean and jerk कैटेगरी में 160 किलोग्राम का भार उठाकर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह कुल 303 किलोग्राम की लिफ्ट थे जो commonwealth games में एक रिकॉर्ड बन गया है।
इसी के साथ उन्होंने अपने भारत देश के लिए पांचवा पदक हासिल किया।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने Achinta sheuli biography in hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जाना है। आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। यदि इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
FAQ related by Achinta sheuli biography in hindi
Q.1 Achinta Sheuli कौन है?
Ans. Achinta Sheuli एक भारतीय weightlifter है, जो 73 किलोग्राम कैटेगरी में weightlifting करते हैं।
Q.2 Achinta Sheuli द्वारा बनाया गया नया रिकॉर्ड क्या है?
Ans. कॉमनवेल्थ गेम 2022 में 313 किलोग्राम संयुक्त स्नैचिंग का नया रिकॉर्ड Achinta Sheuli द्वारा बनाया गया है।
Q.3 Achinta Sheuli की उम्र कितनी है?
Ans. 21 वर्ष