यदि आप Instagram इस्तेमाल करते हैं और Instagram से पैसे नहीं कमा रहे हैं तो आप बहुत कुछ खो रहे हैं। यदि आप नहीं जानते हैं कि Instagram से पैसे कैसे कमाते हैं, तो इस समस्या का निवारण आज हम इस लेख में करेंगे।
आज हम आपको बताएंगे कि Instagram se paise kaise kamaye जाते हैं। इसी के साथ हम आपको वह सारे Method बताएंगे जिसके जरिए आप Instagram से पैसे कमा पाएंगे। इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बने रहियेगा।
तो चलिए शुरू करते हैं-
Instagram क्या है
Instagram एक Social Media Application है जो Photos तथा Videos को Post करने, Share करने Option देता है। साथ ही Instagram एक Online Communicating Application भी है जहां पर कोई एक व्यक्ति अन्य दूसरे व्यक्तियों से चैटिंग के माध्यम से बात कर सकता है, वीडियो कॉल कर सकता है। यहां पर फोटो और वीडियो के आलावा रील्स भी अपलोड की जाती है और विभिन्न प्रकार के इफेक्ट्स के साथ Attractive Reels बनाई जाती है। Instagram बिजनेस के लिए आज के समय सबसे बेहतरीन Social Media Application बन चुका है।
आज के समय लोग Instagram की मदद से काफी ज्यादा पैसे भी कमाते हैं, तथा कुछ लोगों ने तो Instagram को अपना एक प्रोफेशनल बिजनेस बना लिया है, जहां पर वे हमेशा कुछ ना कुछ कमाई करते ही रहते हैं।
Instagram se paise kaise kamaye

Instagram से यदि आप पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए हमने आपको नीचे कुछ Method बताए हैं जिनकी मदद से आप Instagram पर काफी सारे पैसे कमा सकते हैं-
- Brand Partnership
यदि आप किसी भी Brand के साथ में Partnership कर लेते हैं, तो उसके पश्चात यदि आप किसी ब्रांड के कहने पर brand के लिए कुछ भी post करते हैं तो इसके लिए आपको पैसे मिलते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास में कम से कम 5,00,000 से 10 लाख followers होने चाहिए। इसके पश्चात कोई भी कंपनी अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए आपके साथ Partnership करने को तैयार होगी।
- Promote Affiliate Links
यदि आप के पास में ऐसे Followers है जो आपकी बात मानते हैं, आपकी सुनते हैं, और आप के Content को अधिक से अधिक देखते हैं तो आपके लिए Affiliate Links Promote करके पैसे कमाना बहुत ही ज्यादा आसान हो सकता है। इसके लिए आप आसानी से किसी भी एक ई-कॉमर्स वेबसाइट के products की affiliate link प्राप्त करके उसे अपने Instagram अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं, तथा लोगों को affiliate link के द्वारा इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आग्रह सकते हैं। जब भी लोग उस affiliate link की मदद से किसी प्रोडक्ट को खरीद लेंगे, तब आपको कमीशन के तौर पर पैसे मिलेंगे।
- Sponsored Content
यदि आपके पास में followers की एक अच्छी Engagement है, यानी कि काफी सारे एक्टिव फोलोवर्स है, तो आप Sponsored Content डालकर की यानी कि किसी कंपनी या बिजनेस का Promotive Content डाल कर के पैसे भी कमा सकते हैं।
- Online Selling
यदि आपके पास में कोई Online Course है, कोई Product है, या आपके पास में कुछ भी बेचने के लिए है, तो आप अपने Instagram Account पर उसे बेच सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास में काफी सारे फॉलोवर्स होने चाहिए जो आपकी बात सुने और आपकी माने।
- Fan Membership
आप अपने Instagram account पर अपने किसी Exclusive Website की Link डाल करके Fan Membership के लिए अपने फॉलोवर्स को कह सकते हैं। यदि आप कुछ बेहतरीन कंटेंट उपलब्ध करवाते हैं और लाखों की संख्या में लोग आपको सुनने के लिए या आपके कंटेंट को देखने के लिए आते हैं, तो Fan Membership के माध्यम से आप लखपति बन सकते हैं।
- Exclusive Content
Exclusive Content का सीधा मतलब Promotive Content होता है जहां आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए अपने अकाउंट और अपनी तस्वीरों का इस्तेमाल करते हैं। जैसे कि, यदि आप किसी टूथपेस्ट का प्रमोशन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपने हाथों में उसी टूथपेस्ट को पकड़ कर उसे इस्तेमाल करते हुए के फोटो डाल सकते हैं, या उसका वीडियो बना करके डाल सकते हैं। वह एक Exclusive Content होता है। जब भी आप कोई Exclusive Content पोस्ट करते है तो कंपनी की तरफ से आपको अच्छी पेमेंट मिलती है।
- License Photographs & Videos
यदि आप चाहें तो Instagram पर Licensed Photographs & Videos डाल कर के और ऐसे ही कुछ फोटोग्राफ को sell करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए यह जरूरी है कि आपका चेहरा और आपका शरीर काफी सुंदर होना चाहिए, अट्रैक्टिव होना चाहिए, और आपके पास में लाखों की संख्या में followers होने चाहिए। इसके पश्चात् कई लोग आपकी तस्वीरें खरीदने को तैयार होंगे।
- Consulting
आज के समय Consulting, Instagram पर एक सबसे बड़ा बिजनेस बन चुका है। जहां पर लोग कंसल्टेशन की मदद से अपने दैनिक दिनचर्या की समस्याओं का समाधान करते हैं। यह कंसल्टेशन किसी आम कंसल्टेशन की तरह होती है, जो आप ऑनलाइन कंसल्टेशन की मदद से अपने कस्टमर्स को उपलब्ध करवा सकते हैं। यहां पर आपको कस्टमर followers के द्वारा ही मिलेंगे और इसके लिए भी आपके पास में अच्छे खासे followers होने चाहिए।
- IGTV Ads
यदि आप IGTV का इस्तेमाल करते हैं जो कि आज के समय Instagram का ही एक फीचर बना हुआ है, तो इसके लिए आप IGTV Advertisement के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए भी आपके पास में अच्छे खासे followers होने चाहिए और शानदार इंगेजमेंट होनी चाहिए।
- Post Promotion
यह सबसे आम तरीका है जिसके द्वारा आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप दूसरे लोगों के Post को अपने Account पर Promote कर सकते हैं। जिसके बाद में वही लोग आपको Post Promotion के पैसे देंगे। इसके लिए आपके पास में अच्छे फोलोवर्स की एंगेजमेंट होना जरूरी है।
निष्कर्ष – Instagram Se Paise Kaise Kamaye ?
आज के लेख में हमने जाना कि Instagram se Paise kaise kamaye, इसके अलावा हमने आपको Instagram से पैसे कमाने के सभी तरीके Explain करके बताएं। हम आशा करते हैं कि आज का यह लेख आपके लिए काफी मददगार होगा। यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।