आज हम Types of Operating systems in Hindi के बारे में जानेंगे कि वह कितने types के होते यह क्या काम करते कौनसे parts का कहां उपयोग होता है ।
ऑपरेटिंग सिस्टम को os भी कहा जाता हैं यह कम्प्यूटर से जुड़ा हुआ होता है और यह एक software system है।
यह user और hardware के बीच enter फेस की तरह कार्य करता है यूजर हार्डवेयर के प्रोग्राम को सीधे एक्सेस नही कर सकता वह यह कार्य operating system के माध्यम से ही करता है।

यह एक android os ek ओपन सोर्स Android operating डिवाइस है यह सन 2008 में google द्वारा विकसित किया गया था। इसका सबसे ज्यादा उपयोग mobile os में किया जाता है।
यह computer में चलने वाले सभी प्रोग्राम को कंप्यूटर से जुड़ी डिवाइस को संचालित करता है।
यह computer के सभी प्रोग्राम को स्क्रीन पर दर्शाता है।
Operating system के द्वारा ही उपयोगकर्ता आसानी से यूजर का प्रयोग कर सकता है।
Operating system कैसे काम करता है?
आपने देखा होगा जब हम computer को कोई आदेश देते है तो वह आसानी से स्क्रीन पर हमारे सामने आ जाता है यह ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा ही होता है।
यह हार्डवेयर के साथ मिलकर उपयोगकर्ता के प्रोग्राम को स्क्रीन पर दर्शाता है । जिसके कारण उपयोकर्ता को भी आपने पेज ढूंढने में आसानी होती है।
Operating system के द्वारा ही hardware और software को नियंत्रित रखा जाता है।
यह hardware और software ke बीच सेतु कि तरह कार्य करता है।
Operating system के माध्यम से ही उपयोगकर्ता को यूजर pr काम करने में आसानी होती है
मेमोरी प्रबंधन (Memory Management): ऑपरेटिंग सिस्टम की मेमोरी प्रबंधन विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए मुख्य मेमोरी की एलोकेशन और डी-अलोकन का ध्यान रखता है।
प्राथमिक मेमोरी को मैनेज करना, साझा करने और कम से कम मेमोरी एक्सेस का समय प्रबंधित करना है।
विषयसूची
प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम
- Windows OS.
- Mac OS.
- Linux OS.
- Ubuntu.
- Android OS.
- iOS.
- MS-DOS.
- Symbian OS.
- सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाले operating system विंडोज है यह एक अमेरिकन कंपनी द्वारा इसकी शुरुआत हुई थी।इसे माइक्रोसॉफ्ट कॉप्रेशन द्वारा बनया गया था।
Operating system के दो बुनियादी प्रकार है
- अनुक्रमिक
- प्रत्यक्ष बेच
Types Of Operating Systems In Hindi

- बेच प्रचालन तंत्र
- वास्तविक ऑपरेटिंग सिस्टम
- सहज सभाजन share
- वितरण
- नेटवर्क
- बेच प्रचालन तंत्र – यह सॉफ्टवेयर के ऑपरेटिंग system का ही एक समूह होता है। जो आंकड़ों व निर्देशों को नियंत्रित रखता है। प्रोग्राम को चलाना डायरेक्ट्री देना डायरेक्ट्री बदलना यह सभी प्रचालन तंत्र के ही कार्य है।
- वास्तविक ऑपरेटिंग सिस्टम – यह विंडोज और लिनक्स को शुरू करता है यह सूचना और आउटपुट परिणाम लेने की क्षमता रखते हैं।
- सहज सभाजन share
- वितरण – सुपुर कम्प्यूटिंग क्षेत्रों में लिनक्स वितरण प्रमुख है।
- नेटवर्क – नेटवर्क का काम इसने सबसे अधिक होता ही इसके बिना ये चल ही सकता हैनेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसी वातावरण प्रदान करता हैं
, जिसमें यूजर्स रिमोट रिसोर्सेस को उचित रिमोट मशीन (appropriate remote machine) में लॉग इन (login) कर एक्सेस कर सकता है।
रिमोट (Remote) एक महत्वपूर्ण फंक्शन (Function) हैं, जो यूजर्स को किसी भी रिमोट कम्प्यूटर में लॉगइन (login) करने की सुविधा प्रदान करता है|
आखरी शब्द Types Of Operating Systems In Hindi पर
तोह आज के इस लेखन में हमने बात करि Types Of Operating Systems In Hindi आशा करूँगा की आपको इसके सबकुछ समज आया होगा| अगर आपके मन में कोईभी प्रश्न है तोह वो आप निचे – में पूछ सकते हो|
इससे अपने फेसबुक और व्हाट्सप ग्रुप में सेंड करे ताकि आपके मित्र भी इसके बारे में जान पाए|